दीवार पेंटिग और पोस्टर के माध्यम से जगाई अलख

ग्वालियर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। लोग घर पर ही रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों की चिंता करते हुए जागरूकता की मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसमें मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की रासेयो इकाई के स्वयं सेवक व स्वयंसेविकाएं भी पीछे नहीं है। एक ओर जा स्वयं सेवक घर में बैठे अपनों को याद करते हुए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। साथ ही दूसरों को भी जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने में जुटे हैं। माधव विधि महाविद्यालय की रासेयो इकाई कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने दीवार पेंटिग और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इतना ही नहीं रासेयो इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे व डॉ अमित बसंल और स्वयंसेविकाओं नेकोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता गीत, गजल और कविताएं लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। इन रचनाओं को काफी सराहा जा रहा है। स्वयंसेविका सृष्टि दुबे ने हाथ धेना सीखेगा इंडिया, तभी तो बचेगा इंडिया। छात्र आकाश राजपूत ने लिखा-इस कोरोना के समय में घर में रहिए साफ। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर कोरोना को हराने का आह्वान किया है। इसी तरह मानसी सक्सैना, रीया और आकश राजपूत भी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक रहे है।