कोरोना वायरस से देवास में दो लोगों की हुई मौत
April 9, 2020
देवास। बुधवार रात शहर के दो लोगों के साथ हाटपिपलिया के शीतला माता मार्ग पर रहने वाले इकबाल 50 वर्ष की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद प्रशासन ने शहर के 2 इलाकों सहित हाटपिपलिया के क्षेत्र को भी सील किया था। इकबाल और उसके एक रिश्तेदार अब्दुल का इलाज अमलतास अस्पताल में चल रहा था लेकिन गुरुवार को दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।देवास में दो लोगों की मौत के बाद पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है और लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी है। घरों में रहकर ही कोरोनावायरस से लड़ा जा सकता है।