दुकान से गुटका के पैकेट चुरा ले गए चोर
April 9, 2020
नरसिंहपुर । कोरोना के चलते लॉक डाउन में सभी दुकाने बन्द है जिसके चलते चोर भी सक्रिय हो गए है । पुलिस का मानना है कि चोरी की इन घटनाओं को नशेड़ी लोग ज्यादा अंजाम दे रहे है । खासकर दुकाने बन्द होने से गुटका तम्बाखू खाने वाले व्यक्ति बहुत परेशान है । गुटका की कालाबाज़ारी भी हो रही है और इसे ज्यादा दामो पीकर भी बेचा जा रहा है । तालाब से परेशान लोग चोरी भी कर सकते है ।
आज यहां हुई चोरी से भी यही आभास लगता है क्योंकि चोर इस दुकान से बीस हजार रुपये नकद के अलावा दुकान में रखे तम्बाखू गुटका के सभी पैकेट भी उठा ले गए।