जीवाजी क्लब ने 12 दिनों में बांटे 25000 से ज्यादा फूड पैकेट

ग्वालियर। जिस प्रकार पूरे देश में संकट की घड़ी चल रही है वही महानगर में जीवाजी क्लब ने एक मिसाल कायम की है घर-घर तक जरूरतमंदों के लिए फूड पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन फूड पैकेट की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है ,ताकि इस संकट और भय के माहौल में कोई भी जरूरतमंद भूखे पेट ना सोए।
जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं सचिव तरुण गोयल ने बताया कि किस तरह से बहुत लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। क्लब से शहर के गणमान्य लोग जुड़े हैं जिनका पूरा सहयोग इस मुहिम में मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 20,000 फूड पैकेट प्रशासन को भी तक दिए जा चुके हैं। वहीं जीवाजी क्लब फूड बैंक द्वारा 12 दिन में अभी तक 25429 फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं।जीवाजी क्लब सिर्फ ग्वालियर महानगर कि नहीं पूरे देश की एक गौरवशाली संस्था है। जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम, कदम सचिव तरुण गोयल , समस्त जीवाजीयन्स एवं वर्कर द्वारा इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है। जीवाजी क्लब द्वारा दिए जा रहे संदेश कि , *जरूरतमंदों की सेवा करना ही परम कर्तव्य है* , जीवाजी क्लब संस्था के गौरव में चार चांद लगाने का कार्य कर रहा है।किसी भी प्रकार की आवश्यकता पढ़ने पर निसंकोच जीवाजी क्लब सचिव तरुण गोयल का मोबाइल नंबर 88890-58888 पर संपर्क करें।