कोरोना रूपी महादानव से लड़ने आनंदक बने अग्रदूत

ग्वालियर/ इस समय पूरा विश्व कोरोना रूपी महादानव से लड़ रहा है तथा दुनिया भर के लोग इस महा दानव को मारने के लिए एकजुटता से प्रयास कर रहे हैं । इस बीच इस महायुद्ध से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए मध्यप्रदेश के आनंद विभाग के आनंदक अग्रदूत बनकर कोरोना महा दानव को परास्त करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
ग्वालियर में आनंद विभाग के 11 सौ से अधिक आनंदकों की 12 टीमों द्वारा शहर भर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं जो जरूरतमंद हैं तथा बेसहारा है और लॉक डाउन के कारण राशन व खाने-पीने के लिए परेशान हैं उनके लिए देवदूत बनकर आनंदक खाना पहुंचा रहे हैं तथा गरीब बस्तियों में लोगों तक खाना, राशन व अन्य आवश्यक सामग्री जिला प्रशासन के सहयोग से पहुंचा रहे हैं।
आनंदको द्वारा शहर भर में जागरूकता के लिए फेसबुक व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के संसाधनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आनंदकों द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न व राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
आनंद विभाग के सहयोगियों द्वारा कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री राजीव सिंह, श्री ए के शर्मा, श्री सुधीर त्रिपाठी, श्री दिनकर शर्मा एवं श्री पवन दीक्षित के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं नगर निगम द्वारा शहर को सैनिटाइज्ड करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोगी की भूमिका निभाई जा रही है तथा महामारी के संकट के बीच लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से नागरिकों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है ।