आज ग्वालियर में आये सभी कोरोना टेस्ट निगेटिव
April 8, 2020
ग्वालियर । कल एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में मचे हड़कंप के चौबीस घंटे बाद आई मेडिकल जांच रिपोर्ट से थोड़ी राहत मिली । आज वुधवार को आई सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं।
बताया गया कि आज ग्वालियर और चम्बल संभाग के सभी 94 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई और वे सभी निगेटिव आई । बताया गया कि ग्वालियर में छह कोरोना पीड़ितो का उपचार चल रहा है जिनमे से एक श्योपुर निवासी है । बाकी पांच में से एक अशोक कुमार की भी उपचार के बाद निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है । बाकी का उपचार चल रहा है ।
गौरतलब है कि लंबे अंतराल के बाद कल आई रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया था । एक साथ चार लोगों के पॉजिटिव निकलने से प्रशासन चिंतित हो गया था । इसके बाद लॉक डाउन को और अधिक कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया था ।