अच्छी खबर :कोरोना योद्धओंओ की तरह सफाई कर्मियों का स्वागत
April 7, 2020

ग्वालियर मेंआज वार्ड ५८ के हरीशंकर पुरम स्थित ए ब्लाक में युवा नेता लावण्य शर्मा के साथ वहां के लोगों ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का हार फूलों से स्वागत किया, तथा महिलाओं ने घरों की बालकनी से उन पर पुष्प वर्षा की।
कोरोनावायरस के कारण फैली महामारी से सफाई कर्मचारी पूरी शिद्दत के साथ संघर्ष कर रहे हैं।इस कारण नागरिकों का कर्त्तव्य हो जाता है कि वो महामारी से दिन रात लड़ने वाले सफाई कर्मचारियों को उचित सम्मान देवें।ब्लाक ए के रहवासी स्वागत के बाद अपने घरों से कर्मचारियों के लिए चाय और नाश्ता लेकर आये ।