किराना दुकान पर लगी भीषण आग ,लाखों का सामान हुआ राख
April 5, 2020
– काफी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू
– आसपास के शहरों की फायर ब्रिगेड बुलाई गई थीं
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा में देर रात अज्ञात कारणों से एक प्रमुख किराना व्यवसाई की दुकान पर भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का का किराना सामान जलकर स्वाहा हो गया, बीना रिफाइनरी की दमकल की मदद से आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
एमपी के विदिशा के गंजबासौदा शहर के बीचो-बीच बरेठ रोड पर स्थित एक बड़ी किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय फायर बिग्रेड को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची,फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया।
मामला बिगड़ता देख जिले के आसपास की फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। किराना दुकान पर लगी आग के विकराल रूप को देखकर जिम्मेदार अधिकारियों ने बीना रिफाइनरी से फायर बिग्रेड भेजने की मदद मांगी और फिर बीना से आई रिफाइनरी की फायरबिग्रेड के प्रशिक्षित दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक किराना व्यवसाई की दुकान में रखा लाखों का सामान आग में जलकर राख हो गया। घटना रात की होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।