चीनी नागरिक मिलने से ग्वालियर में मचा हड़कम्प
April 4, 2020
ग्वालियर में एक चाइनीज नागरिक मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया । यहाँ चल रहे टोटल लॉक डाउन के बीच यह सूचना मिलते ही पुलिस ,प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीम उसके पास पहुंची ।
ग्वालियर में पुलिस और मेडिकल टीम को शारदा विहार में चाइनीस कंपनी का एक कर्मचारी मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस और डॉक्टरों का दल एक साथ उस मकान में पहुंचा जहां इको ग्रीन कंपनी का गेस्ट हाउस था. यह युवक चाइना की HJJ कंपनी का कर्मचारी है. यह कंपनी ग्वालियर में इको ग्रीन कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करती है और इनके पास नगर निगम एरिया में सफाई का ठेका है. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सनजियोंग को देखने पहुंचा अमला,। इस चाइनीज युवक से पुलिस और मेडिकल टीम पूछताछ कर रही है उसके पासपोर्ट की भी जांच की गई है. यह कर्मचारी अक्तू्टू्वर में ग्वालियर आया था. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इस कर्मचारी ने दिल्ली में चाइनीस कंपनियों के साथ कुछ मीटिंग भी अटेंड की है ऐसे में मेडिकल टीम एक बार फिर से जांच करने के बाद जरूरत पड़ी तो कोरेंटाइन करेगी.
ईको ग्रीन कंपनी की तरफ से बताया गया कि सनजियोंग चाइना की कंपनी एच जे जे के कर्मचारी है जिनका ईको ग्रीन कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर है। उनके अनुसार वे पूरी तरह से स्वस्थ्य है।