Now Reading
पीएम का आह्वान :रविवार की रात नौ मिनिट तक जलाये दीपक 

पीएम का आह्वान :रविवार की रात नौ मिनिट तक जलाये दीपक 

 

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश  के नाम वीडियो सन्देश जारी किया जिसमें कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे देशवासियों को बधाई दी।  उन्होंने आह्वान किया कि –
– 5 अप्रैल को कोरोना के 130 करोड़ देशवासियो को महाशक्ति का जागरण करना है रात 9 बजे – 9 मिनिट घर की सभी लाईट बन्द करे और मोमबत्ती ,  दीया , टॉर्च या मोबाईल की फ्लेस  लाइट जलाएँ….कही भी एकत्रित  न हो घर के दरवाजे , बालकनी से उजाला करे।
– हम में से कोई अकेला नही है 130 करोड़ भारत वासी की शक्ति हम सबका संबल हैँ…..आप अनुशासन केँ साथ शासन का सहयोग कर रहे हैँ….दूसरे देश भी भारत का तरीका अपना रहे हैँ….हमे निरंतर प्रकाश की ओर जाना है.
– गरीब भाई- बहनो को कोरोना के अंधेरे से आशा की किरण की तरफ ले जाना है।
– सब मिलकर कोरोना को हराएँ भारत को विजय बनाएँ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top