लोगों ने डॉ पापरीकर को किया याद
April 3, 2020

ग्वालियर। आज पूर्व महापौर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय डॉ रघुनाथ पापरीकर जी की 103 वी जयंती थी।इस मौके पर लोगों ने समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ पापरीकर को लोगों ने याद किया और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ पापरीकर का जन्म ३१ मार्च १९१७ को रामनवमी के शुभ दिन हुआ था ।कोरोना संक्रमण की वजह से एवं जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण इस वर्ष यह पुष्पांजलि का कार्यक्रम स्थगित किया गया था ।ज़िला प्रशासन के द्वारा ज़्यादा लोग इकत्रित होने पर प्रतिबंध के कारण सिटी सेंटर स्थित छत्रपति शिवाजी उद्यान में डॉ पापरीकर जी की प्रतिमा स्थल पर शिवाजी स्मारक समिति के सदस्य श्री महेश मुद्गल, अभय पापरीकर, अचलेश्वर महादेव मंदिर के श्री हरिदास अग्रवाल, सोनू वाजपेयी आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।