लॉकडाउन के दौरान सर्व ग्वालियर टीम अब ग्रामीण क्षेत्र में भी सेवायें देगी

ग्वालियर/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर नगर में लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की आवश्यक खाद्य सामग्री “सर्व ग्वालियर” की टीम के माध्यम से भी होम डिलेवरी करने की व्यवस्था की गई है, जिसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। ग्वालियर सर्व टीम द्वारा इस होम डिलेवरी का विस्तार डबरा में भी किया गया है। 3 अप्रैल को सर्व ग्वालियर एप पर 242 एवं 78 मोबाइल फोन पर मांग प्राप्त होने पर रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं। इस सेवा के माध्यम से उपभोक्ताओं को घर बैठे निर्धारित दरों पर जरूरत की चीजें प्राप्त हो रही हैं वहीं इस एप के माध्यम से ग्रामीण अंचल के गांव अकबर, सौजना, भयपुरा, धवा, जनकपुर, मकोड़ा आदि ग्रामों के कृषकों को फल, सब्जी आदि बेचने पर सीधा बाजार प्राप्त हो रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित सर्व ग्वालियर एप पर रोजमर्रा में उपयोग में होने वाली खाद्य सामग्री सर्व ग्वालियर एप एवं वॉट्सएप पर बुक की जाकर होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है। इस सेवा में एमआरपी या प्रतिदिन की प्रचलित दर से एक हजार रूपए की सामग्री बुक कराने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त सेवा शुल्क उपभोक्ता को देना होगा। जबकि एक हजार रूपए से कम की वस्तुओं के क्रय करने पर 10 प्रतिशत शुल्क लिया जायेगा। इस कार्य में ग्वालियर अंचल के किसानों सहित चंबल एग्रो फार्म्स प्रोड्यूसर कंपनी एवं सुपर ग्रासरी का भी सहयोग लिया जा रहा है।
जिला प्रबंधक सूक्ष्म, उद्यमिता एवं सूचना संचार श्री दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि खाद्य सामग्री की होम डिलेवरी करने हेतु सर्व ग्वालियर द्वारा पाँच चलित वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिससे एक वाहन 5 किलो मीटर की परिधि में सामग्री उपलब्ध करा रहा है। होम डिलेवरी के तहत प्रथम चलित वाहन ने बुधवार को गोले का मंदिर, ठाठीपुर, जीवाजी विश्वविद्यालय क्षेत्र के उपभोक्ता वॉट्सएप नम्बर 9425334320, 9420214305, गोल पहाड़िया, बहोडापुर, पुराना हाईकोर्ट के उपभोक्ता मोबाइल नम्बर 6260800559 और हजीरा पड़ाव क्षेत्र के उपभोक्ता 7746019483 पर जबकि डबरा के लिये विकासखण्ड प्रबंधक नारायण सिंह कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8349901843, 8349901834, 8349901892 व सेवा प्रदाता के मोबाइन नम्बर 7489037414 और 9754915325 पर संपर्क किया जा सकेगा।