इंदौर में एक और कोरोना संक्रमित की मौत,इंदौर की चौथी और प्रदेश की सातवीं मौत
April 2, 2020

इंदौर (एजेंसी) कोरोना वायरस की चपेट में आई एक और महिला ने दम तोड़ा । इसके साथ ही इंदौर में मरने वालों की संख्या चार हो चुकी है । उधर बीती रात को स्वास्थ्य और पुलिस ,प्रशासन पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी शिनाख्तगी और गिरफ्तारियो के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मिलने और उससे मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । आज
एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई ।वह कोरोना पीडित थी अब तक इंदौर में कोरोना वायरस के चलते 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मध्यप्रदेश में 7 मरीजों की मौत हुई है ।एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने इस मौत की पुष्टि कर दी है ।