भीषण आग से सब्जी मंडी हुई तबाह
April 2, 2020

भिंड । जिले के फूप कस्बे में आज तड़के लगी भीषण आग में लाखों रुपये की सब्जी जलकर खाक हो गई ।कोरोना के कारण लॉक डाउन में चल रहे इस कस्बे में सब्जी की आपूर्ति का संकट पैदा हो गया है ।
आग लगने की घटना रात लगभग दो बजे के आसपास घटित हुई । उस समय पूरा कस्बा नींद के आगोश में था । आग जब पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले चुकी तब लोगों को इस घटना का अहसास हुआ । इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने आग बुझाने का प्रयास किया । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक राख खाक में तब्दील हो चुकी थी लेकिन इस घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।