दो दिन का फुल लॉक डाउन शुरू ,चप्पे – चप्पे पर पुलिस
April 1, 2020

-विशेष संवाददाता –
ग्वालियर । कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे देशवासियों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए आज से ग्वालियर में दो दिन का टोटल लॉक डाउन शुरू हो गया । इसमे सुबह से ही चप्पे -चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है वहीं इसको तोड़ने वालों के वाहन जप्त करने और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है ।
कोरोना वायरस को कम्युनिटी में फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने देश मे इक्कीस दिन का लॉक डाउन करने का ऐलान किया है । लेकिन देखने में आया कि लोग इसका ठीक से पालन नही कर रहे हैं ।
प्रशासन ने दवाइयां,सब्जी,दूध और किराने को उपलब्ध कराने की छूट दी जा रही थी ।
लेकिन देखने मे आया था कि स्थानीय लोग इस मानवीय छूट का दुरुपयोग कर अनावश्यक रूप से बाज़ारो में सड़कों पर घूमकर सोशल डिस्टेंसङ्ग की मंशा के खिलाफ काम कर रहे हैं।
इस समीक्षा के बाद कल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इसके खिलाफ रणनीति तय की और तय किया कि वुधवार और गुरुवार को शहर में टोटल लॉक डाउन का निर्णय लिया गया ।
इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बीती रात से ही सड़को पर पुलिस की सायरन बचाती गाड़ियां घूमने लगी थी ।
प्रशासन ने सुबह नौ बजे तक दूध,सब्जी और अखबार सप्लाई करने वालो को आवाजाही की छूट दी थी । यह समय बीतने के साथ ही पुलिस ने सड़को पर कड़ाई शुरू कर दी । सड़क पर वाहन जप्त करने के लिए अलग से वाहन घूम रहे हैं। वही से सड़क पर घूमने वालो को हिरासत में भी लिया जा रहा है।