भिंड निवासी एएसआई की गुना में सड़क हादसे में मौत
April 1, 2020

गुना। भोपाल में पदस्थ और भिंड के निवासी एक पुलिस एएसआई की सड़क दुर्घटना में दुःखद मौत हो गई।
बताया गया कि भोपाल के कमलानगर थाने में पदस्थ एएसआई राम शंकर शर्मा अपने परिवार के साथ कार से भिंड आ रहे थे । चाचौड़ा थाना क्षेत्र में अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए लेकिन आगे की सीट पर बैठे एएसआई श्री शर्मा ज्यादा घायल हुए और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई । शव परीक्षण के बाद उनके शव को भिंड पहुचाने की व्यवस्था की गई । बाकी घायलो का उपचार चल रहा है।
file photo