Now Reading
जरूरतमंदों की मदद में भी लगे हैं लोग 

जरूरतमंदों की मदद में भी लगे हैं लोग 

ग्वालियर। ग्वालियर :खेल एकता संघर्ष युवा मंडल के द्वारा  चल रहा खाना वितरण को आज 6 वा दिन था और रोजाना 200 गरीब  बेसहारा को दूध की थैली और टोस ब्रेड मुहैया और शासन द्वारा दी गई लिस्ट के अनुसार 163 लोगों को खाना वितरण मुहैया कराया मोहन हनपुर हाईवे पुल के नीचे कराया । संस्था के अध्यक्ष  नरेंद्र खत्री  और पूरी टीम के सहयोग से सुरेश नगर शासकीय मल्टी मैं वार्ड 22 और 23  हुरावली सिरौल कॉलोनी ,नया पुरा ,त्यागी नगर   मुरार ग्वालियर में  गरीबों  को खाना मुहैया कराया। संस्था के अच्छे कार्य व एक इस नई मुहिम को देखते हुए संस्था में कई लोगो ने सहयोग किया किसी ने धन से,किसी ने तन से,किसी ने आटा देकर आदि कई लोगो ने जिससे जितना हो सका उस व्यक्ति में उतनीे मदद की। आज के खाना वितरण में सहयोग मौजूद रहे :- डॉ ओपी प्रजापती, संस्था संयोजक चंद्रहंस सिंह तोमर, सीमा माहौर, अजय माहौर,राजेंद्र सिंह पछवार, रामसेवक माथुर डॉ शगुन शर्मा,इंजीनियर कुलदीप बिलहटिया,सुनील खत्री,प्रियंका झा,भूपेंद्र माहौर,अंकित माहौर, अभिषेक जाटव,समाज सेवी आर्टिस्ट बेताल केन,सतीश झा, विवेक शर्मा सीमा मोहिनी  माथुर सोलंकी,शेषनारायण,रजक रामनरेश दोहरे कुलदीप कैन,अमित मंडेलिया, हरगोविंद नरवरिया,लीना सरोलिया,मोहित सरोलिया, सोनू माहौर रोहित माहौर अरुण आदि सभी सदस्य संस्था में कार्य कर रहे हैं और लोगो को घर घर खाना देने जा रहे हैं ।

   रामसेवक माथुर महामंत्री अध्यक्ष वार्ड  23 निवासी सरकारी मल्टी न्यू सुरेश नगर जोधा नगर थाटीपुर में  रामसेवक  शासकीय संस्कारी मल्टीओ व गरीबों बस्तियों में रोज सुबह दूध की थैली और खाना बाटने का प्रयास करते हैं और साथ ही 6 दिन से लगातार कर रहे हैं कुछ ना कुछ लोगो को खाना व सामग्री  व जरूरतमंदों  का सामान बांटने जा रहे हैं । साथ ही रामसेवक  अपने आस पास के लोगो को कोरोना से जागरूक कर रहे हैं और बचाने का संदेश दे रहे हैं
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top