बेबी डॉल ने फेसबुक पर एक घंटे दी लाइव कत्थक की प्रस्तुति
April 1, 2020

ग्वालियर।शहर की 10 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय कथक परफार्मर डॉल जयेश कुमार अपने कथक के माध्यम से कारोना के खिलाफ जंग में देश वासियों का साथ देगी।डॉल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घर मे रह रहे लोगो को कत्थक के माध्यम से मनोरंजन की शुरुआत की ।डॉल ने फेसबुक पर 4 से 5 बजे के बीच फरमाइशी गानों पर लाइव कथक शुरू किया।जो लॉक डाउन तक लगातार जारी रहेगा। डॉल ने fb लाइव की शुरुवात लखनऊ घराने की शिव स्तुति से की फिर पुलिस विभाग के सुनील मिश्रा जी की फरमाइश पर पड़ोसन फ़िल्म के गाने एक चतुरनार करके श्रृंगार पर कथक की प्रस्तुति दी।डॉल प्रतिदिन 4 से 5 लाइव रह कर फरमाइशी गानों पर कथक करेगी और अंत मे सफाई,कारोना से बचने की अपील की।
10 साल की कथक परफार्मर डॉल जयेश कुमार 510 स्टेज शो कर चुकी है ,109 क्लासिकल सोलो विजेता (जिसमे 1 अंतरराष्ट्रीय ओर 89 राष्ट्रीय 10 राज्यस्तरीय ओर 9 जिलास्तरीय ,1 महाविद्यालय),1 अंतरराष्ट्रीय नृत्य कला अवार्ड नेपाल सहित 92 अवार्ड से सम्मानित है
प्रधानमंत्री मोदी जी ने करोंना वायरस पर विजय के लिए देश मे लाग डॉउन लागू किया,ऐसे में घरों में समय काटना मुश्किल हो गया…इस मुश्किल समय मे शहर की डॉल जयेश कुमार ने अपने कथक के माध्यम से इस कठिन समय मे साथ देने का निर्णय लिया..
फ़िल्म इंड्रस्टीज भी डॉल के लाइव को पसन्द कर रही है,विक्रम बेताल फेम कॉमेडियन लिलिपुट ने आज डॉल से मधुबन में राधिका नाचे से….गीत पर कथक की प्रस्तुति के लिए कहा जिसे डॉल ने प्रस्तुत किया ।लिलिपुट ने फेसबुक पर आ कर उसे लाइक किया और कथक की तारीफ की …फिल्मी दुनिया से सांड की आँख फ़िल्म में तापसी पन्नू के पिता का रोल करने वाले कुलदीप सरीन,दबंग,यमला पगला दीवाना फेम लोकेश तिलकधारी,सावधान इंडिया फेम सोनू मिश्रा ने भी डॉल के इन प्रयासों को सराहा।