गोहद में मिले 14 तब्लीगी जमात के लोग,जांच में सभी स्वास्थ्य ,कोरेंटाइन में भेजा
April 1, 2020
भिंड । दिल्ली में मरकज से लौटे तब्लीगी लोगो के पॉजिटिव होने की खबरे मिलने के बाद देशभर में इनकी तलाश चल रही है । इस तलाश के दौरान भिंड जिले में भी इनके होने की सूचना मिली ।
प्रशासन और पुलिस को सूचना मिली कि गोहद की लक्षमण तलैया मस्जिद में कुछ लोग है जो तब्लीगी मरकज जमात के है । सूचना मिलने पर विशेष टीम वहां पहुंची । यहाँ मौजूद सभी 14 लोगो का मेडिकल परीक्षण किया गया और सभी को 14 दिन के लिए कोरेंटाइन कर दिया । इनकी निगरानी भी की जा रही है । बताया गया कि यह लोग फरवरी में बिहार,यूपी और दिल्ली से गोहद आये थे ।