एसपी की रणनीति से सब्जी मंडी में भीड़ छंटी
March 30, 2020

ग्वालियर। लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने सब्जी ,राशन ,दूध जैसी आवश्यक सामान की आपूर्ति सुनिचित करने के इनके विक्रय की छूट दे राखी है लेकिन इसका फ़ायदा उठाने के कारण सरकार के कम्युनिटी डिस्टेंस की मंशा धूमिल हो रही थी। सब्जी मंडी में उमड़ने वाली भीड़ में कमी लाने के लिए एसपी नवनीत भसीन के प्रयास आज रंग लाये और मंडियों में भीड़ आज काफी कम नज़र आयी।
दरअसल सब्जी खरीदने और बेचने के लिए छूट के चक्कर में लक्ष्मी गंज सहित सभी सब्जी मंडियों में हजारों की संख्या में इकट्ठी हो रही थी जिससे लॉक डाउन का मकसद ही गड़बड़ा रहा था। हालाँकि लोग रोजमर्रा के सामाना से महरूम न रहे इस मानवीय दृष्टिकोण अपनाया गया था लेकिन इसका दुरूपयोग होने से कोरोना रोकने के प्रयासों में दिक्कत आने की आशंका हो रही थी। सब्जी मंडी के भीड़ भरे फोटो मिडिया में आने के बाद कल ही एसपी नवनीत भसीन ने समीक्षा कर नए निर्देश जारी किये जिसमे उन्होंने कहा था कि मंडियों में सिर्फ थोक में सब्जी बिकेगी और घरों में इसकी आपूर्ति ठेले वाले द्वार – द्वार जाकर ही कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने मंडी के व्यापारियों को भी अवगत कराया और पुलिस को भी।
आज इस व्यवस्था के काफी अनुकूल असर देखने को मिले। आज लक्ष्मीगंज ,छतरी मंडी और मुरार सब्जी मंडी में अनावशयक भीड़ नज़र नहीं आयी। इन स्थानों से खेरीज विक्रेता ठेले वालों ने ही सब्जियां खरीदी। एसपी के इस प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।