शमशान में सोशल डिस्टेंसिंग की अनूठी व्यवस्था
March 29, 2020
होशंगावाद। सड़को पर उमड़ने बाली भीड़ भले ही कोरोना के खिलाफ जारी समाज के युद्ध में बाधा और चिंता उत्पन्न
कर रही हो सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समाज में जागरूकता भी आ रही। सरकार ने भीड़भाड़ वाले मॉल ,सिनेमाघर , बाज़ार बंद कर दिए है लेकिन शमशान घाट बंद नहीं किये जा सकते। लेकिन के संचालक नियम तय कर दिए जिससे कोरोना वायरस फैलने को रोकने में मदद मिल सकती है
होशंगाबाद के इटारसी मुक्तिधाम में दिखा सोशल डिस्टनसिंग का असर, मेंटेन करने के लिए केवल 25 लोगों को ही दिया जा रहा प्रवेश,
अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों व अन्य लोगों को दो मीटर के फांसले से खड़ा किया जा रहा, मुक्तिधाम में प्रवेश से पहले सभी के सेनेटाइजर से कराए जा रहे हाथ साफ