गाडी रोककर पुलिस कह रही है – अकेले ही बैठकर चलो
March 29, 2020

ग्वालियर। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान जरूरी सामान खरीदने के लिए दी जा रही छूट का कुछ लोग बेजा फायदा उठाकर समाज को संकट में रहे हैं इनके लिए पुलिस कहीं सख्ती कर रही है तो कहीं समझाइश भी दे रही है। आज सबरे पुलिस के जवानो और अधिकारियों ने महाराज बाड़े पर मोटर सायकिल और स्कूटर पर एक से ज्यादा लोग बैठकर जाने वाले वाहनों को समझाइश दी कि इससे वे एक दुसरे की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
Attachments area