मुरैना पहुंचे चेन्नई से एक सैकड़ा लोग ,प्रशासन की घेराबंदी।
March 27, 2020

मुरैना। देश के विभिन्न भागो में मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालने वाले लोगों का वहां से पलायन कर अपने -अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है। को रोकने में लगे प्रशासन के लिए ऐसे लोग परेशानी का शबब बन गया है। आज मुरैना में चेन्नई से सौ लोग पहुंचे। यह लोग आज चेन्नई – हज़रत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से मुरैना लाये गए। रेलवे द्वारा इन सभी के आने की सूचना जिला ही दे दी गयी थी नतीजतन इनके पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं चाक -चौबंद थी यहाँ सुबह साढ़े प्लेटफार्म – 2 पर उतरे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण है और जरूरी साथ उन्हें आगे रखा जाएगा। इन सबको छोड़ने के ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गई। यह राजधानी एक्सप्रेस आगरा मथुरा भी रूकेगी।
उधर भिंड जिले में उमरी थाना प्रभारी अनिल गुर्जर के द्वारा झांसी से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों को थाने में जानकारी दर्ज कर उनको 14 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी और कोई भी बीमारी या सर्दी खांसी हो तो थाने को सूचना देने की हिदायत दी और उन्हें उनके घर तक सुरक्षित भेजा गया
Attachments area