घरों के लिए पैदल ही निकले लोगों को सड़क के किनारे खड़े हो खाना बाँट रहे हैं अफसर
March 27, 2020

जान हथेली पर रखकर मानवता की सेवा में भी जुटे हैं अफसर
डबरा . पुलिस और प्रशासन के लोग एक तरफ अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अपना दिन रात एक कर रहे है वहीँ इस दौरान भी लोगों की मदद से बाकी जरूरतमंदो की मदद के लिए भी आगे आ रहे है। ऐसा ही उदहारण देखने को मिल रहा है ग्वालियर जिले की डबरा तहसील क्षेत्र में। इस क्षेत्र में खेती मुख्य धंधा है और कटाई के लिए मज़दूरी करने बड़ी संख्या में मजदूर देश प्रदेश से यहाँ आये हुए है। 14 अप्रेल ताल लंबा लॉक डाउन होने के कारण इनका काम ठप्प पद गया है और यह लोग भुखमरी की कगार पर पहुँच गए है। अनेक लोग इस भुखमरी से बचने के लिए देश के अनेक भागों से पैदल ही अपने गाँव के लिए निकल लिए हैं। यह बात जब डबरा के तहसीलदार शर्मा और सिटी कोतवाली के टीआई यशवंत गोयल को पता चली तो दोनों ने स्थानीय सामाजिक संगठनों और अपने स्टाफ मिलकर तत्काल इनके मदद की योजना बनाई। यह लोग सड़क के होकर उन लोहों को खाना दे रहे है जो पैदल ही अपने तरफ निकल पड़े हैं। इसके अलावा इनका स्वास्थ्य परिक्षण भी करवा रहे हैं। डबरा अंचल में फंसे कटाई मजदूरों के खाने की व्यवस्था तो कर ही रहे है साथ ही उन्हें अपने गंतब्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करके उन्हें जरूरी भोजन के साथ रवाना भी कर रहे हैं।