ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देश – चेकपोस्ट पर न रोका जाए कोई माल वाहन
March 26, 2020

ग्वालियर। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के द्वारा शासन के निर्देश पर आयुक्त श्री वी मधु कुमार ने सभी परिवहन चेकपोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी माल वाहन को चेक पोस्ट पर ना रोका जाए.
श्री मधु कुमार के अनुसार वर्तमान आपदा से निपटने के लिए आमजन की सुरक्षा तथा आमजन को उपभोक्ता वस्तुएं जल्दी उपलब्ध हो सके इसके लिए निर्णय लिया गया है किसी भी चेक पोस्ट पर कोई भी माल वाहन को ना रोका जाए साथ ही हर चेक पोस्ट पर सेंट्रलाइजेशन करने के साथ ही ट्रक ड्राइवरों तथा उनके सहायकों को टिशू पेपर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं श्री कुमार के अनुसार शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है जो आगामी आदेश तक जारी रहेगा आयुक्त मधु कुमार ने बताया अगर किसी चेक पोस्ट पर कोई माल वाहन को रोका जाता है तो उसकी शिकायत अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र सिंह सिकरवार के अलावा नोडल अधिकारी संजय सोनी को उनके मोबाइल पर शिकायत की जाए इसके लिए संजय सोनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनका नंबर 9669000012 है।