Now Reading
सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ने से नहीं रोक पाए , थाना प्रभारी  निलंबित   

सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ने से नहीं रोक पाए , थाना प्रभारी  निलंबित   

 
राजगढ़।  लॉक डाउन के दौरान सब्जी मंडी में भारी भीड़ उमड़ने के बाद भी उस पर नियंत्रण करने में सफल न होने के चलते प्रशासन  रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।        कल राजगढ़ सब्जी बाजार में भीड़ बढ़ जाने पर हुई अव्यवस्था पर एसपी प्रदीप शर्मा ने किया निलंबित।  कल ABP NEWS पर घण्टी बजाओ में  राजगढ़ में धारा 144 लागू होने के बाद भी सब्जी बाजार में फैली अव्यवस्था की खबर को  प्रमुखता से दिखाई थी ,कि  कैसे राजगढ़ के दशहरे मैदान पर धारा 144 के बाबजूद सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ लगी थी ,ओर  पुलिस वह तमाशबीन बनकर देख  रही थी ।जिसको लेकर ये कार्रवाई हुई है । जिसके चलते    राजगढ़ के थाना प्रभारी जेबी राय को निलंबित कर दिया गया।  अब राजगढ़ कोतवाली में थाना प्रभारी का चार्ज डी. पी.लोहिया को सौपा गया है ।  अब आगे से आशा करते है कि राजगढ़ में ऐसी लापरवाही की तस्वीरे सामने नही आएगी ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top