Now Reading
कर्फ्यू के दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद का मर्डर  

कर्फ्यू के दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद का मर्डर  

 

जबलपुर।कांग्रेस के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र सोनकर की गोली मारकर हत्या हत्या करने वाले मोनू सोनकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार धर्मेंद्र सोनकर को उनके घर में ही गोली मारी गई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है
हनुमानताल थानान्र्तगत स्थित भानतलैया क्षेत्र में आज दोपहर गोली चलने से अफरा-तफरी मच गयी। पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही राधाकृष्ण मालवीय वार्ड के पार्षद धर्मेन्द्र सोनकर पर यह हमला किया गया। जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिये उसे सिटी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। लोगों ने बताया कि धर्मेन्द्र सोनकर पर यह हमला उस समय हुआ जब वह घर के बाहर स्थित मंदिर में बैठा हुआ था और लोगों से बातचीत में व्यस्त था तभी पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही बदमाश मोनू सोनकर द्वारा अचानक उन पर गोली चला दी जिसके बाद धर्मेन्द्र घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए है।  सीन और पेट में लगी गोली हमले के दौरान धर्मेन्द्र के गोली सीने और कमर में लगी है, गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा,सूचना मिलने पर परिजन भी तत्काल वहां पहुंच गए और घायल धर्मेन्द्र को वाहन द्वारा सिटी अस्पताल लेकर जाया गया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई थी और उसे पकडऩे टीम को सतर्क कर दिया गया था जिसके बाद तत्काल ही पुलिस द्वारा मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top