शोभा ओझा को महिला आयोग अध्यक्ष पद से हटाया
March 25, 2020

सरकार ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना ही रद्द की
भोपाल । सरकार बदलते ही सरकारी पदों पर बैठे कॉंग्रेस नेताओ पर गाज गिरना शुरू हो गई । शिवराज सरकार ने आज एक आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की खास कही जाने वाली प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाने बाली अधिसूचना को रद्द कर दिया ।
ज्ञातव्य रहे कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों पहले ही कमलनाथ ने शोभा ओझा को इस पद पर नियुक्ति दी थी । तब भाजपा नेता और अब सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल से मांग की थी कि इन्हें रद्द किया जाए हालांकि राज्यपाल ने तो तब कोई कार्यवाही नही की लेकिन सरकार बदलते ही शिवराज सरकार ने इन्हें हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी ।
—