मोदी के आह्वान पर मोती मस्जिद की बंद, बोले – पूरा देश आपके साथ है
गवालियर मोती मस्जिद वर्किंग कमेटी की आवश्यक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कोरोना वायरस महामारी की वजह से मोती मस्जिद 15 अप्रैल तक आम लोगों के लिए बंद रहेगी सिर्फ मोती मस्जिद के इमाम साहब मोजिम साहब एवं मस्जिद के व्यवस्थापक के अलावा कोई नहीं रहेगा सभी लोगों से गुजारिश है संकट की इस घड़ी में आप सभी लोग पांचों वक्त की नमाज अपने घर पर अदा करें अल्लाह से रो रो कर दुआ करें कि अल्लाह ताला हमारे मुल्क हिंदुस्तान की हिफाजत फरमाए इस संकट की घड़ी में हम सब लोग केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं पूरी उम्मीद है इंशा अल्लाह हम इस जंग को कामयाबी के साथ सभी लोग मिलकर जीतेंगे यह वक्त एकजुटता का है आप लोग हर नमाज में अपने देश हिंदुस्तान के हर नागरिक के लिए दुआ करिए ! एक दूसरे से दूर रहकर ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं या खुदा मेरे मुल्क के हर एक इंसान की हिफाजत करना हम सब एक हैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है प्रधानमंत्री जी आप अकेले नहीं हो सारा देश आपके साथ हैं इस संकट की घड़ी में ग्वालियर शहर मोती मस्जिद कमेटी के हाजी काजी तनवीर साहब हाजी सदर शहीद उर रहमान सदर छुटना कुरैशी जी हाजी हक साहब हाजी जमील साहब हाजी लियाकत हुसैन पठान साहब इब्राहिम भाई मल्लू भाई मोहम्मद फारूक बबलू भाई सलीम साहब असलम भाई अब्दुल हफीज जावेद भाई रफीक भाई धम्मा पठान इरफान भाई इरशाद भाई वसीम कुरेशी आरिफ भाई शाहनवाज रहीस कुरेशी आफताब भाई इब्राहिम भाई सानू भाई आजाद भाई गुड्डू भाई समीर भाई असलम भाई एडवोकेट वकील भाई जुबेर भाई राजू भाई रईस भाई साकिब खान छोटू भाई फिरोज भाई सेहरे ग्वालियर के सभी मेरे प्रिय दोस्तों और भाइयों सभी लोग गवालियर वासियों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं जिस किसी भी भाई को आटा दाल चावल की जरूरत हो तो बेझिझक होकर आप हमसे राफ्ता कायम कर सकते हैं हम लोग आपकी सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है अल्लाह ताला मेरे मुल्क की हिफाजत फरमाए (दुआओं में बहुत असर है)