वॉटशॅप पर संवत्सर ,घरों में घटस्थापना
March 25, 2020

घरों में रहकर पहली बार मना नव संवत्सर ,मंदिरों में ताले घरों में हुई घट स्थापना
ग्वालियर। आज से विक्रम सम्बतसर का पहला दिन है। इसे हिन्दू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा भी कहा जाता है। हिन्दू धर्मावलम्वी इस त्योहार को वर्षो से उत्साह और सामुदायक रूप मनाते रहे। लेकिन आज इस त्यौहार पर देश के साथ ग्वालियरवासी भी कोरोना हुई जंग में अपने – अपने को घरों में कैद किये हुए है और एक दुसरे को फोन या मोबाइल पर कॉल अथवा वाटशएप्प के जरिये शुभकामनाये दे रहे हैं। हालाँकि मराठी समाज के लोगों ने अपने घरों में गुड़ी की पूजा की
ग्वालियर में नव सम्बत्सर को मनाने की पुरानी परम्परा है जिसके तहत नगर निगम द्वारा हर साल जल विहार में एक भव्य सांस्कृतिक होता पारम्परिक नृत्य और संगीत के साथ लोगों सूर्योदय के समय सूर्य को अर्ध्य देकर अगवानी करते थे लेकिन इस बार कर्फ्यू यह आयोजन नहीं हुआ।
उधर आज से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो गईं। शक्ति पूजन परम्परा में इन नवरात्र को जाता है। के लिए इस बार सभी मंदिरों में लोगों की आबाजाही पर रोक है सिर्फ पुजारी अंदर ही पूजा अर्चना कर रहे है। यहाँ तक कि प्रसीद्ध तांत्रिक स्थान पीताम्ब्रा पीठ भी अपनी स्थापना के बाद से लेकर इस बार पहली बार बंद है। यहाँ नवरात्र में लाखों लोग माँ पीतांबरा और बगुलामुखी के दर्शन करने पहुँचते थे लेकिन आज यहाँ सन्नाटा पसरा है।
कर्फ्यू के चलते मंदिर भले ही बंद हों लेकिन लोगों ने अपनी आस्था और रखा है जिसके चलते घरों में माता की घाट स्थापना और पूजा अर्चना चल रही है।