Now Reading
आयुक्त ने अफसरों से कहा कोरोना लॉक डाउन ने लोगों की हर दिक्कत का हो तत्काल निराकरण 

आयुक्त ने अफसरों से कहा कोरोना लॉक डाउन ने लोगों की हर दिक्कत का हो तत्काल निराकरण 

निगम का अमला पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे 

निगम प्रशासक श्री ओझा ने निगम के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर / नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे कार्यों में नगर निगम अमले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। निगम के अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इस आपात की स्थिति में शहर की जो भी समस्यायें सामने आती हैं उनका निराकरण निगम का अमला तत्परता से करना सुनिश्चित करे। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर निगम अमले की बैठक लेकर उक्त निर्देश दिए।   नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में निगम की सेवायें अति महत्वपूर्ण होती हैं। निगम का अमला तत्परता से अपनी सेवाओं का प्रदाय लोगों तक पहुँचाएं। बैठक में प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त सर्वश्री आर के श्रीवास्तव, नरोत्तम भार्गव, दिनेश शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आर एल एस मौर्य, अधीक्षण यंत्री जनकार्य श्री प्रदीप चतुर्वेदी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।   संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बैठक में निर्देशित किया कि जनता की जो भी शिकायतें सफाई, पानी, सीवर एवं विद्युत के संबंध में प्राप्त होती हैं उनका तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। निगम का अमला 24 घंटे अपना मोबाइल चालू रखे। सभी अधिकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निराकरण अपने अधीनस्थ अमले से कराए। जिन शिकायतों का निराकरण शीघ्र नहीं हो सकता उनमें संबंधित को समय-सीमा बताकर आश्वस्त किया जाए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि सफाई कार्य में लगे अमले की मॉनीटरिंग सभी अपर आयुक्त अपने स्तर पर नियमित रूप से करें। इसके साथ ही सीवर समस्या का निराकरण भी निर्धारित समय में किया जाना चाहिए।   संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने बैठक में पेयजल वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में निर्धारित समय पर और निर्धारित मात्रा में शुद्ध पेयजल का वितरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिन क्षेत्रों में ट्यूबवेल के माध्यम से पानी का वितरण किया जा रहा है वहां पर ट्यूबवेल ठीक से संचालित हों, कहीं पर भी मोटर खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो 24 घंटे में मोटर बदलने का कार्य किया जाए। इसी प्रकार स्ट्रीट लाईट के संबंध में भी जो शिकायतें प्राप्त हों उसे तत्परता से निराकृत किया जाए।   नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने भी निगम के सभी अधिकारियों को कहा है कि कोरोना वायरस के कारण शहर को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे समय में निगम की सभी सेवायें बेहतर ढंग से लोगों तक पहुँचें, यह सुनिश्चित किया जाए। निगम के सभी अपर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्र के सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नियमित चर्चा कर कार्यों की मॉनीटरिंग करें, लोगों को समय पर निगम की सेवायें उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top