लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सख्ती,एफआईआर दर्ज

ग्वालियर । कर्फ्यू लागू होते ही अब पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कठोर और कानूनी कार्यवाही वाला रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है । इसके चलते लॉक डाउन का पालन न आने वाले एक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है ।
ग्वालियर । में बीते तीन दिनों से लॉक डाउन था । बावजूद लोग दुकान भी खोल रहे थे और सड़क पर भी घूम रहे थे जबकि प्रशासन ने धारा 144 लगाकर सबसे घरों में रहने की अपील की थी । आज पुलिस ने आदेश न मानने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का फैसला लिया जिसके चलते हाथीखाना मुरार निवासी जितेंद्र पाल के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान को बार-बार समझाइश दिए जाने के बाद भी किया जा रहा था संचालित। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मुरार थाना पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की गई है ।