दुबई से लौटा था शिवपुरी निवासी पॉजिटिव पाया गया युवक कर्फ्यू लगा
March 24, 2020
शिवपुरी ।–:शिवपुरी के पीएस होटल के पीछे निवासी दीपक शर्मा निकला कोरोना पॉजिटिव,शिवपुरी में ही अपने घर में लगभग 5 से 7 दिन था आइसुलेट, प्रशासन में मचा हड़कंप,शिवपुरी में हुआ हाई अलर्ट जारी,शिवपुरी नगर में कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है ।तहसीलों में लॉकडाउन,दीपक अभी कुछ दिन पहले लोटा है दुबई से।
गौरतलब है कि ग्वालियर संभाग में पहली बार दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसमी एक ग्वालियर का निवासी है और दूसरा शिवपुरी का रहने वाला है । बताया जा रहा है कि ग्वालियर वाला मरीज खजुराहो से आया था और लक्षण दिखने के बाद स्वयं उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा था । वही से सेम्पल लेकर भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है ।