विधायक का सीएम को पत्र – दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए करे व्यवस्था
ग्वालियर
ग्वालियर दक्षिण से कॉंग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर्फ्यू के दौरान बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए खाने आदि की व्यवस्था करने की मांग की ।उंन्होने प्रदेशभर में बने लोग डाउन जैसे हालात के चलते दीन हीन गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों के दैनिक खानपान की व्यवस्था न हो पाने पर जाहिर की चिंता।
पाठक का कहना है कि संपूर्ण प्रदेश में मजदूरों झुग्गी झोपड़ी निवासी एवं घरों से दूर रहने वाले छात्रों के लिए भोजन एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराई जााएं स्पेशल टास्क टीम गठित करने के साथ हेल्प लाइन नंबर जारी करने की कहि बात।
पत्र में हेल्पलाइन नंबर व टास्क टीम के जरिए लोगों तक तत्काल भोजन एवं अन्य बुनियादी सहायता पहुंचाने का किया जिक्र।एकजुट होकर परस्पर निस्वार्थ सहयोग कर कोरोना के खिलाफ लड़ने की कही बात।पत्र के जरिये तत्काल संज्ञान लेने एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की रखी अपेक्षा।