Now Reading
शिवराज नेता चुने गए ,9 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

शिवराज नेता चुने गए ,9 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने लगातार चौथी बार भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया । अब उनके प्रदेश  के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया । बैठक शुरू होने से थोड़ी देर पहले ही गोपाल भार्गव ने नेता प्रतिपक्ष पद से त्यागपत्र देकर विधायक दल का नए नेता को चुनने का रास्ता साफ कर दिया ।

दोपहर में ही पार्टी हाईकमान ने तय किया कि शाम को पककनच बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जाए । इसके लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया । चूंकि इस समय दिल्ली ,भोपाल सहित प्रदेश के अनेक इलाको में कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है इसलिए तय हुआ कि विधायक दल की बैठक वीडियो कांफ्रेनिनग के जरिये होगी । जो विधायक भोपाल से बाहर है उंसके मोबाइल के जरिये राय जानी जाएगी । यही हुआ भी । हालांकि यह औपचारिकता भर थी क्योंकि पहले ही शिवराज सिंह का नाम तय हो गया था ।

कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिवराज के नाम का प्रस्ताव किया गया जिसे अनेक विधायको ने अनुमोदित किया । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सर्व सम्मति से शिवराज को नेता चुने जाने की बात कही जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया । इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण सिंह और प्रदेश प्रभारी सहस्त्रबुद्धे ने शिवराज को नेता चुने जाने की घोषणा की ।

इसके बाद वीडी शर्मा, गोपाल भराग,नरोत्तम।मिश्रा ने पुष्पाहार पहनाकर शिवराज सिंह का स्वागत किया । और सीधे राजभवन गए जहां राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए न्योता देने कक अनुरोध किया । राज्यपाल लाल जी टण्डन ने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया । अब शिवराज सिंह रात नौ बजे चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top