अब 116 लैब्स में होंगे करोना सेम्पल्स के टेस्ट
March 23, 2020
*कोरोना जांच के लिए सरकार ने बढ़ाई लैबों की संख्या, अब 116 जगह होंगे टेस्ट*
नई दिल्ली। मौजूदा समय में कोरोना के लगभग 400 केस एक्टिव हैं. 30 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना की चपेट में आकर 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है. अभी तक 89 लैबों में जांच हो रही थी, जो बढ़कर अब 116 हो जाएंगे. इसके अलावा 6 प्राइवेट क्लिनिक को भी टेस्ट की इजाजत दी गई है.
*मप्र में लैब की लिस्ट, जहां हो रही है जांच*
01. All India Institute of Medical Sciences, Bhopal
02. National Institute for Research on Tribal Health, Jabalpur
03. Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore
04. Govt. Medical College, Bhopal.