जनता कर्फ्यू में सड़के सुनसान,सबका समर्थन
March 22, 2020

ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से निपटने के लिए देश से किये गए जन कर्फ्यू का ग्वालियर में खासा असर देखने को मिल रहा है । सड़को पर सन्नाटा पसरा है ।
जनता कर्फ्यू के चलते ग्वालियर के तीनों उप नगरों लश्कर,ग्वालियर और मुरार में बाजारों ही नही सड़को पर सन्नाटा पसरा है । हालांकि यहां कलेक्टर ने आगामी तीन दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है । इसके चलते सभी यात्री वाहन प्रतिवन्धित रहेंगे । सब्जी ,दूध और दबाई को छोड़कर बाकी समान की बिक्री नही होगी । सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । सरकारी,ग़ैरसरकरी संस्थानों की छुट्टी रहेगी ।
ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी नवनीत भसीन स्वयं घूम घूमकर जायजा ले रहे है । मेडिकल टीम संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है ।