शिवराज के बंगले पर आयोजित विधायको का डिनर रद्द
March 20, 2020

भोपाल । कोरोना का कहर अब सियासत को भी भयभीत कर रहा है । मप्र में आज सत्ता परिवर्तन तो हो गया लेकिन अब भाजपा को जश्न मनाने में खासी दिक्कत हो रही है ।
कमलनाथ सरकार के पतन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस खुशी में आज शाम को अपने बंगले पर पार्टी के सभी विधायकों और प्रमुख नेताओं को अपने घर पर डिनर पर आमंत्रित किया था । इसका न्योता भी दिया जा चुका था । लेकिन अधिकारियों और पार्टी के नेताओ ने उन्हें कोरोना के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए मेजर्स के बारे में बताया तो उन्होंने डिनर कैंसिल करने का निर्णय लिया ।
अब असली चिंता कल प्रस्तावित भाजपा विधायक दल की बैठक के आयोजन पर भी कुहासा छाया हुआ ।
कोरोना के चलते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आयोजित होने वाला डिनर निरस्त*