रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़ गई अंबानी परिवार की हिस्सेदारी
March 20, 2020

- एक प्रमोटर कंपनी के कुछ शेयर परिवार ने खरीदे
- मुकेश अंबानी, पत्नी और तीनों बच्चों की बढ़ी हिस्सेदारी
दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी बढ़ गई है. अंबानी परिवार ने एक अन्य प्रमोटर की इकाई के कुछ शेयर खरीदकर रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी बढ़ाई है.
कैसे बढ़ी हिस्सेदारी
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमोटर यानी प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 47.45 फीसदी पर बनी हुई है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया है कि तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमोटर समूह की कंपनी देवर्षि कॉमर्शियल एलएलपी ने अपनी हिस्सेदारी अंबानी परिवार और अन्य प्रमोटर की दो कंपनियों तत्वम एंटरप्राइजेज एलएलपी और समरजित एंटरप्राइजेज एलएलपी को बेची है.