मप्र में कोरोना के चार पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
March 20, 2020

जबलपुर ।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में सामने आया है।
यहां एक साथ चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । इस पुष्टि के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में मिले हैं।
आईसीएमआर यानि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ की रिपोर्ट के बाद शहर में हड़कंप की स्िथति है। बताया जाता है कि यह परिवार दुबई और जर्मनी से जबलपुर लौटा था। यह परिवार राइट टाउन जबलपुर निवासी ज्वेलर्स का परिवार है।
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि सभी पेशेंट्स को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उनका उपचार शुरू हो गया है । उनकी संपर्क हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है ।