सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस की मांग, संविधान पीठ को सौपा जाए मामला

बागी विधायकों को बेंगलुरु से वापस लाने को लेकर कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। इस दौरान फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई अंतरिम निर्णय नहीं दिया जाना चाहिए। इस मामले संविधान पीठ को सौपा जाना चाहिए। इस पर बागी विधायकों के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर नहीं रखा गया है। उधर फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने अपना पक्ष रखा और कुछ समय मांगा। वहीं याचिकाकर्ता शिवराज सिंह चौहान की ओर से वकील मुकुल रोहतगी के कोर्ट रूम में नहीं होने से उनके जूनियर ने समय मांगा था। अब उम्मीद यह की जा रही है कि इस मामले में दोपहर के बाद सुनवाई शुरू होगी। इसके पहले बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्जिवय सिंह और अन्य कांग्रेस नेता बेंगलरु में मौजूद विधायकों से मिलने पहुंचे और जब उन्हें मिलने नहीं दिया गया तो होटल के पास धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया और अमृथाहल्ली पुलिस स्टेशन में लेकर पहुंची, जहां वे भूख हड़ताल पर बैठ गए। दिग्विजय ने कहा- विधायकों से मिले बिना बेंगलुरु से नहीं जाऊंगा।
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस द्वारा विधायकों को बंधक बनाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि 16 विधायकों को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। मध्य प्रदेश में 15 महीनों से एक स्थिर सरकार काम कर रही है। दवे ने कहा कि फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है। आज सुनवाई नहीं हुई तो कोई आसमान नहीं गिर जाएगा। क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक अचानक इस्तीफा नहीं दे सकते। बागी विधायकों के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोई भी विधायक हिरासत में नहीं है। कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि मामला संविधान पीठ भेजा जाए और कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया जाना चाहिए।
सिंधिया समर्थक विधायकों का वीडियो- हमें दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस के बागी विधायकों ने दिग्विजय सिंह के वहां पहुंचने के बाद एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन सभी ने कर्नाटक पुलिस को कहा है कि उन्हें दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते, उनकी वजह से ही कांग्रेस की सरकार पर संकट आया है। सभी ने पुलिस ने खुद के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग भी की है।