दिग्विजय,अशोक सिंह सहित सभी मंत्रियों को पुलिस ने जबरन थाने में बिठाया
March 18, 2020

बेंगलुरु । धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके साथ बैठे लोगों को कर्नाटक पुलिस बलपूर्वक गाड़ियों में बिठाकर ले गई । इन सभी को हिरासत में लिया गया है लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नही की है ।
एपेक्स बैंक के प्रशासक अशोक सिंह ने www.indiashamtak.com को बताया कि पुलिस जबरन हक़म सभी को गाड़ी में डालकर एलेनका के अमृतपल्ली थाने में ले आयी है और यहां जबरन रोक कर रखे हुए ताकि बंधक बनाए गए विधायको को वहां से शिफ्ट किया जा सके । एक उम्मीदवार को उंसके वोटर्स से नही मिलने दिया जा रहा ये लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश है ।
बेंगलुरु पुलिस ने दिग्विजय सिंह, सज्जन वर्मा तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, लाखन सिंह हर्ष यादव, कांतिलाल भूरिया, कुणाल चौधरी, आरिफ मसूद एपेक्स बैंक के प्रशासक अशोक सिंह सहित 11 को लिया हिरासत में