Now Reading
जयपुर के आस-पास सुबह भूकंप से डोली धरती

जयपुर के आस-पास सुबह भूकंप से डोली धरती

जयपुर। जयपुर के आस-पास सुबह 5.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके करीब 15 सेकंड तक महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस थानों व अखबार के कार्यालयों में फोन कर इस बारे में जानकारी चाही। भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। भूकंप से कुछ घरों में दरारें भी आईं।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र जयपुर से 48 किमी पश्चिम में जमीन से 39 किमी नीचे था। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाल कर इस बारे में जानकारी शेअर की। भूकंप के झटके कालवाड़, चौमूं, रेनवाल व बगरू में महसूस किए गए।

क्यों आता है भूकंप

हमारी धरती कई परतों से मिलकर बनी है। ये परतें (प्लेट) नीचे कई फुट गहराई में एक दूसरे के ऊपर फिट हैं और लगातार घर्षण करती रहती हैं। सामान्य तौर पर इस घर्षण की तीव्रता इतनी कम होती है कि यह हमें महसूस नहीं होता, लेकिन जब किसी प्राकृतिक असंतुलन की वजह से इसकी तीव्रता औसत से ज्यादा हो जाती है तो भूकंप के झटके आते हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर नापी जाती है। 5 से ऊपर तीव्रता होने पर भूकंप से ज्यादा नुकसान होने की आशंका होती है। अगर इसकी तीव्रता 4 से कम हो तो इसे सामान्य माना जाता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top