विधायको के अलावा दिग्विजय और हरीश रावत भी विस में पहुंचे
March 16, 2020

भोपाल । सियासी उहापोह के बीच मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो गया । राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा था कि सदन के पहले दिन मेरे अभिभाषन के बाद फ्लोर टेस्ट कराए लेकिन सीएम ने इसे एजेंडे में शामिल न कराके उन्हें चुनौती दे दी है ।
सीएम ने राज्यपाल को लिखा पत्र कहा ऐसी स्थिति में फ़्लोर टेस्ट करना अलोकतांत्रिक होगा।
-भोपाल। विधानसभा भवन में पहुंचे मुख्यमंत्री कमल नाथ।कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क लगाया।
– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने साथी विधायक के साथ बस से विधानसभा की ओर।
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्री-विधायक सदन में बैठे। अधिकांश मंत्रियों ने मास्क लगा रखे।
– भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत भी विधानसभा पहुँचे।