देर रात राज्यपाल से मिलकर निकले कमलनाथ ने कहाकि – फ्लोर टेस्ट कब और कैसे हो यह तय करना स्पीकर का काम
March 16, 2020

भोपाल।देर रात राज्यपाल से मिलकर निकले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि
मुझे राज्यपाल जी का फोन आया था उन्होंने विधानसभा शांतिपूर्वक चलने पर बात की।
।मैंने स्पीकर से बात करने की बात कही है।कार्यसूची मैं नहीं बनाता यह काम स्पीकर का है यह मेरा काम नहीं।
उन्होंने कहाकि फ्लोर टेस्ट के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूँ । मैंने पहले भी कहा था मेरे बेंगलुरु में मौजूद विधायक सदन में आ जाएं तो फ्लोर टेस्ट करा दूंगा ।मतदान कैसे होगा यह स्पीकर तय करेंगे।
उन्होंने कहाकि राज्यपाल अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं।मैंने उनसे कहा कि आपके अधिकार का दुरुपयोग ना हो।
उन्होंने फिर दावा किया कि सरकार को लेकर मैं बिल्कुल निश्चिंत हूं राज्यपाल ने जो पत्र लिखा है उसका मैं जवाब दूंगा।