Now Reading
दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या, होमगार्ड का जवान भी हुआ घायल

दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या, होमगार्ड का जवान भी हुआ घायल

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में सोमवार की सुबह एक कॉन्स्टेबल (Constable Murder) की हत्या कर दी गई. कॉन्स्टेबल की हत्या हथियारबंद अपराधियों ने की है. इस दुर्घटना में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हो गया है. पुलिस (Delhi Police) इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

14 मार्च को भी दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार दोपहर मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान एक पुलिस जवान भी घायल हो गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कुछ शार्प शूटर्स के रोहिणी में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इन बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रेप बनाया गया. जैसे ही बदमाशों की गाड़ी वहां आकर रुकी पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस दौरान एक जवान के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल अभी इस बात की सूचना नहीं मिली है कि मौके पर कितने बदमाश थे और ये किसी गैंग से संबंधित थे या नहीं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top