Now Reading
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये Corona पर चर्चा करेंगे पीए मोदी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये Corona पर चर्चा करेंगे पीए मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस का मुकाबला करने की रणनीति तैयार करने के लिए सार्क नेताओं के साथ रविनार शाम को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सभी सात सदस्यों ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन किया था। सहमत होने वाले अंतिम सदस्य देश पाकिस्तान ने कहा है कि उसके स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे।

एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा था कि सार्क देशों के नेतृत्व को “कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करनी चाहिए” और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हम हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले जानकारों ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रविवार शाम पांच बजे होगी।

 

जानकार अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के नेताओं से इस दौरान बात करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य पर विशेष सलाहकार जफर मिर्जा इस सम्मेलन में भाग लेंगे। बताते चलें कि साल 2016 में इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन को रद करने के बाद से सार्क काफी हद तक निष्क्रिय हो गया था।

कश्मीर के उरी में सेना के एक शिविर पर पाकिस्तानी आतंकियों के हमले के बाद इस सम्मेलन को रद कर दिया गया था। तब से भारत ने क्षेत्रीय सहयोग के लिए बिमस्टेक जैसे वैकल्पिक ब्लाकों की ओर रुख किया है। जबकि छह सार्क देशों के शीर्ष नेताओं ने कोरोना वायरस पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए पीएम मोदी के सुझाव पर सहमति व्यक्त की। वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार आधी रात के बाद घोषणा की थी कि वीडियो सम्मेलन में जफर मिर्जा देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top