Now Reading
देश में 24 घंटों में कोरोना के 9 नए मामले

देश में 24 घंटों में कोरोना के 9 नए मामले

नई दिल्ली: कातिल कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के 9 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. वहीं भारत में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बताते हैं कि बीते 24 घंटों में अपने देश में कोरोना की वजह से क्या-क्या हुआ है –

 

भारत में अब तक 93 मामले, करतापुर कॉरिडोर किया बंद

 

कोरोना के कुल मामलों की संख्या भारत में बढ़कर 93 हो गई है. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से आए हैं. केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हो गई है. तो वहीं उत्तर प्रदेश में 12 और दिल्ली में 7 कोरोना के मरीज है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार दावा कर रही है कि कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में 26 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

 

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते करतापुर कॉरिडोर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. बीएसएफ ने कहा है कि कोरोना की वजह से रजिस्टरेशन और अन्य सर्विसेज़ सस्पेंड की जा रही हैं. वहीं केंद्र सरकार के आदेश के बाद भारत से जुड़े पांच देशों के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इनमें भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान, भारत-म्यांमार और भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर शामिल हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भारत सरकार की ओर से विदेशों नागरिकों के वीजा पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा भारत में कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है.

 

कोरोना को लेकर भारत में दर्ज हुई पहली एफआईआर

 

कोरोना के चलते भारत में पहली एफआईआर भी दर्ज हो गई है. दरअसल बेंगलूरु का एक इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ इटली गया था. दोनों वहां से लौटने पर कोरोना संक्रमित पाए गए. इनको बेंगलूरु के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. यहां से इंजीनियर की पत्नी फ्लाइट से दिल्ली और वहां से ट्रेन से आगरा चली गई. आगरा के जिलाधिकारी के अनुसार इस महिला पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top