गुजरात में राज्यसभा के लिए जोड़तोड़ / कांग्रेस के 5 विधायकों के इस्तीफे की चर्चा

गांधीनगर/जयपुर. गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग की चिंता सता रही है। भाजपा ने अपने 3 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इस बीच कांग्रेस के 5 विधायकों कनुभाई बारैया, चिरागभाई कारड़िया, हर्षदभाई रीबड़िया, जेवी काकड़िया और अक्षयभाई पटेल के पार्टी से इस्तीफा देने की चर्चा है। पांचों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये पांचों विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं।
कांग्रेस को डर है कि भाजपा तीसरी सीट जीतने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग कर सकती है। इसलिए कांग्रेस के 14 विधायकों को जयपुर भेजा गया है। उम्मीद है कि 36 विधायकों को और भेजा जाएगा।सभी विधायकों को एक रिजॉर्ट में ले जाया गया है। विधायकों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी गई। वे परिवार या परिचित से मुलाकात भी नहीं कर सकते।
राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को कांग्रेस हाईकमान सबसे सुरक्षित मानकर चल रही है। इसी कारण सभी विधायकों को राजस्थान लेकर आया जा रहा है। गुजरात में 26 मार्च को राज्यसभा के लिए मतदान होना है।