Now Reading
बेंगलुरु में कर्मचारी के संदिग्ध पाए जाने पर इन्फोसिस ने दफ्तर खाली कराया

बेंगलुरु में कर्मचारी के संदिग्ध पाए जाने पर इन्फोसिस ने दफ्तर खाली कराया

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो गई है। 13 राज्यों में संक्रमण फैल चुका है। महाराष्ट्र और यूपी में दो-दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, अब तक प्रदेश में कुल 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, पंजाब सरकार ने विदेश यात्रा से लौटे 6011 लोगों की निगरानी शुरू कर दी है। इन्फोसिस ने बेंगलुरु स्थित अपना सैटेलाइट ऑफिस अगले आदेश तक बंद कर दिया है। कंपनी के कुछ कर्मचारी एक संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए थे।

हालात से निपटने के लिए मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत 12 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 3 अप्रैल तक चलने वाला सत्र भी 18 मार्च को स्थगित हो सकता है। तीन सांसदों ने पीएम को पत्र लिखकर सत्र समाप्त करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जरूरी केसों की ही सुनवाई करने का फैसला लिया है। सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइजर देने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बेंगलुरु में होने वाली अपनी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को स्थगित कर दिया।

काेराेनावायरस से देश में दूसरी मौत दिल्ली में हुई है। यहां 69 साल की महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ा। डॉक्टरों ने उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। उसे विदेश से लौटे बेटे से ही संक्रमण हुआ था। इसके पहले कर्नाटक में एक मौत हो चुकी है।

  • तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी कैदियों की जांच के आदेश दिए हैं। जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां कोरोना के लक्षण वाले कैदियों को रखा जाएगा। मौजूदा समय यहां 17500 कैदी हैं।
  • नागपुर के मेयो अस्पताल से कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज भाग गए। इनमें 1 की रिपोर्ट नेगेटिव थी जबकि 4 की रिपोर्ट आना बाकी था। पुलिस फिलहाल सबकी तलाश में जुटी है।
  •  ईरान के अलग-अलग प्रांतों में 6 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक अभी भी फंसे हुए हैं। सरकार इन्हें वापस लाने के प्रयास कर रही है। एयर इंडिया इटली में फंसे 300 नागरिकों को लाने के लिए विमान भेजेगा।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top